संक्रमित चिकित्सक के संपर्क में रहे 6 लोग किये गये क्वांरटीन

कदौरा (जालौन)। जनपद में एक डॉक्टर व उसकी पत्नी के संक्रमित होने से जिले में हड़कम्प मच गया वही प्रशासन ने डॉक्टर के सम्पर्क में आने वालों की सूची बना कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा।


                   मंगलवार को नगर पंचायत ईओ सुनील कुमार सिंह व थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने नगर के एक परिवार को संक्रमित डॉक्टर के सम्पर्क में आने के अंदेशे से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद होम क्वारन्टीन कर दिया साथ ही सख्त चेतावनी दी कि घर से कोई भी बाहर न निकले और न ही किसी से मिले वरना सख्त कार्यवाही की जाएगी। निगरानी के लिए दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई । वही सोमवार रात एक युवक गुजरात अहमदाबाद से लौटने की सूचना पर आनन फानन में डॉक्टर रश्मि त्रिपाठी की अगुवाई में स्वास्थ्य टीम ने युवक परीक्षण कर उसको विद्यालय में क्वारन्टीन किया गया। जबकि स्व. गफूर खान महाविद्यालय महाराष्ट्र व गुजरात से लौट बहराइचगोण्डा, सिद्धार्थनगर जनपदों के 29 मजदूरों को आज आलाधिकारियों निर्देश पर रोडवेज बस से उनके ग्रह जनपदों में भेजा गया साथ ही हमीरपुर जोहलुपुर हाइवे पर अभियान चलाया गया और आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की साथ ही चालको को सख्त निर्देश भी दिए गए ।इस सम्बंध में नगर पंचायत ईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि संक्रमित डॉक्टर के सम्पर्क में आने के अंदेशे नगर के एक परिवार को होम क्वारन्टीन किया गया है साथ ही क्वारन्टीन सेंटर में रुके मजदूरों को रोडवेज बस के माध्यम उनके जनपदों में स्वास्थ्य परीक्षण वाद भिजवाया गया है l इस मौके पर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, एसआई आलोक पाल, रामलखन सिंह, नासिर खान, अजय सिंह सहित बड़ी संख्या पुलिस व नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे l