छूटे व्यक्तियों के राशन व जॉब कार्ड बनवायेगा मिथिला एनजीओ- संजीव
झांसी। कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते देश भर में गरीब मजदूरों का अपने घर -गांव वापिसी का सिलसिला जारी है। जो लोग वर्षो पहले जिस गांव को छोड़कर शहर में जीवकोपार्जन का सहारा ढूंढ लिया था वो अब कोरोना के कारण गांव वापस आने को मजबूर हैं।

      ऐसे लोग गांव आकर भी जीवन यापन को लेकर आशंकाओं से घिरे हैं उनके मन मे तमाम आशंकाओं ने जन्म लेना शुरू कर दिया है कि गांव में काम कहां से मिलेगा राशन कार्ड नहीं है तो खाद्दान्न कैसे मिलेगा आदि। इन्ही समस्याओं को देखते हुए बबीना ब्लॉक के राजापुर क्षेत्र में समाज सेवा का सराहनीय कार्य कर रही संस्था मिथिला एनजीओ ने जहां राजापुर क्षेत्र के गांवों में विभिन्न शहरों से लौटे प्रवासी मजदूरों का चेकअप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सा, राजापुर, बैदोरा में कराया है तो वहीं राजापुर क्षेत्र के सभी ग्रामों में लौटे प्रवासी मजदूरों को भरोसा दिलाया है कि उन सभी मजदूर लोगों के महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड बनवाएंगे ताकि इन जरूरतमन्द लोंगो को गांव में ही काम मिल सके और ऐसे सभी गरीब पात्र लोगो के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय राशन कार्ड बनवाये जाने के लिए संस्था प्रयास करेगी। संस्था के प्रबन्धक व क्षेत्रीय वरिष्ठ समाजसेवी संजीव यादव राजापुर ने बताया कि हमारे क्षेत्र में जो भी गरीब, मजदूर देश के विभिन्न शहरों से लौटे हैं उनके सामने कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के चलते अपने परिवार को पालने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में हमारी संस्था प्रशानिक अधिकारियों से सामंजस्य व सम्पर्क स्थापित कर ऐसे सभी पात्र लोंगो के मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड तथा श्रम विभाग में पंजीकृत कराते हुए मजदूर कार्ड बनवाएगी और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से राजापुर क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को काम दिलाएगी जिसके लिए इक्क्षुक लोग संस्था के मोबाइल नम्बर 9919813091 पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं। जिसका हर सम्भव निदान किया जाएगा।