झांसी। कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते देश भर में गरीब मजदूरों का अपने घर -गांव वापिसी का सिलसिला जारी है। जो लोग वर्षो पहले जिस गांव को छोड़कर शहर में जीवकोपार्जन का सहारा ढूंढ लिया था वो अब कोरोना के कारण गांव वापस आने को मजबूर हैं।
छूटे व्यक्तियों के राशन व जॉब कार्ड बनवायेगा मिथिला एनजीओ- संजीव