बीमार श्याम सुंदर को  दवा उपलब्ध कराई प्रशासन ने

उरई (जालौन)। जनपद के ग्राम आटा तहसील कालपी के रहने वाले सचिन गुप्ता जो इस समय दिल्ली में है उन्होने जिलाधिकारी को ईमेल एवं  फोन द्वारा  अवगत कराया कि मेरे माता पिता ग्राम आटा में अकेले है और उन्हें सुगर एवं वीपी की दवा की आवश्यकता है जिस पर जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने संज्ञान लिया और ईडीएम पुष्पेन्द्र सिंह को आदेश दिया कि इनकी सहायता करें ।
डीएम के आदेश पर ईडीएम ने  तुरंत दवा मँगा कर व्यवस्था की गयी। इसके बाद उनके पिता श्याम सुन्दर गुप्ता को आटा से बुलाया गया।  बाद में जिलाधिकारी ने स्वयं उन्हें दवा उपलब्ध करायी एवं श्याम सुंदर गुप्ता से उनकी बीमारी के बारे पूँछ तांछ की और भविष्य में पूरी मदद का भरोसा दिलाया।