जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुयी चार
उरई (जालौन)। जनपद में एक और कोरोना पाजिटिव मरीज की पुष्टि होने से अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है।
जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जनपद में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या तीन थी। जिसमें एक डाक्टर और उनकी पत्नी व एक प्राइवेट नर्सिंग होम का कर्मचारी शामिल है। इन सभी के सम्पर्क में आने वाले लोगों के नमूने भरकर जांच के लिए भेजे गये थे। अभी उन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसी क्रम में उनके सम्पर्क में आने वाले 18 डायलेसिस मरीजों के सैम्पल लेकर जांच कराई गई है। जिसमें एक की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उस मरीज के सम्पर्क आने वालों लोगों की तलाश की जा रही है। 20 अप्रैल को उसने कान्हा नर्सिंग होम अपना डायलेसिस करवाया था। जिसके बाद जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है जिसमें 2 केजीएमएस में भर्ती है और एक झांसी में भर्ती है।
एक और व्यक्ति आया कोरोना की चपेट में