जरूरतमंदों को बांटी गयी राहत साम
 

झांँसी। दुनिया में इतना गम है मेरा गम कितना कम है औरों का गम देखा तो मैं अपना गम भूल गया। यह गीत ब्राह्मण समाज कै अध्यक्ष दिलीप पांडेय पर सटीक बैठता है। दिलीप पांडेय के ताऊ जी का दो दिन पहले निधन हो गया था। इसके बावजूद उन्होंने राशन बाँटने का काम जारी रखा। उन्होंने कहा कि ताऊ जी तो स्वर्ग सिधार गये हैं वह तो वापस आएंगे नहीं, लेकिन मैं जरूरत मंदों की मदद नहीं करूंगा तो लोगों के सामने समस्या बढ़ जाएगी। यही सोचकर लोगों को राशन वितरण का कार्य जारी रखा।                            मंगलवार को विधायक रवि शर्मा के निर्देशानुसार दिलीप पांडेय ने प्रमुख सहयोगी धर्मेन्द्र कुशवाहा झोकन बाग, शिक्षा भवन के पास, जेल  चौराहे के पास, हंसारी, बालमंदिर स्कूल के पास व प्रेमनगर थाने के पास राशन वितरित किया। इस मौके पर बल्ले अग्रवाल, रवि शर्मा, इमरान खान, रानू साहू, विक्रम सिंह, अखिलेश पांडेय,  सचिन पांडेय, डॉ. देवेंद्र कुशवाहा, मनोज यादव, जगदीश कुशवाहा, मोहित यादव आदि मौजूद रहे।