झांसी। झांसी सहित पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच महानगर में एक बार फिर हलचल तेज हो गई। शनिवार को सुबह 5 लोगों की आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट ने महानगरवासियों को हिला कर रख दिया। इसी सब के बीच राहत भरी खबर सिर्फ इतनी सी है कि पांचों पॉजिटिव मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्र ओरछा गेट निवासी हैं।
विगत दिनों 21 लोगों की टेस्टिंग कराई गई थी जिसका परिणाम शनिवार की सुबह 5 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट के रूप में आया है। जिससे झांसी में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या चार से बढ़कर नौ हो गयी। विगत 25 मार्च से देश में शुरू हुआ लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चला। इसके बाद लॉकडाउन का दूसरा चरण 14 अप्रैल से 3 मई तक के लिए घोषित किया गया। लॉकडाउन के दूसरे चरण के बीच ही झांसी के लिए बड़ी खबर आ गई। विगत 25 अप्रैल को झांसी के ओरछा गेट क्षेत्र में पहला कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज एक महिला के रूप में सामने आया। प्रशासन ने आनन-फानन में संपूर्ण क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाते हुए उसे सील कर दिया। महिला के परिजनों की भी टेस्टिंग कराई गई। जिसमें 29 अप्रैल को आई रिपोर्ट के आधार पर कोरोना पीडि़त महिला के पुत्र व जेठ में कोराना पॉजिटिव पाया गया। प्रशासन ने बढ़ती संख्या को देखते हुए अन्य लोगों की भी जब टेस्टिंग कराई गई तो उसी क्षेत्र की एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली। संख्या बढ़कर 4 हो गई इसके बाद प्रशासन लगातार लोगों की टेस्टिंग करा रहा है। विगत रोज 21 लोगों के भेजे गए सैंपल में से 5 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट शनिवार को आ गई। यह खबर जैसे ही महानगर में फैली लोगों की सांसे उपर नीचे होने लगी। राहत की खबर है कि यह पांचो कोरोना संक्रमित मरीज ओरछा गेट क्षेत्र निवासी हैं। प्रशासन लगातार इस क्षेत्र में सभी की थर्मल स्क्रीनिंग व कोरोना वायरस का टेस्ट करा रहा है। साथ ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। पहली दो महिलाओं मैं से एक के तार पुलिया नंबर 9 क्षेत्र में एक परिवार से जुड़े हैं। शक के आधार पर प्रशासन ने वहां से भी कुछ लोगों को निगरानी में लेकर उनका टेस्ट कराया है। जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उसके साथ ही तमाम और लोगों की भी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। इस सब के बीच भी झांसी में लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां लोग जमकर उड़ा रहे हैं