पात्रता परीक्षा के अंकपत्रों का वितरण आज से 
उरई (जालौन)।  कोविड 19 महामारी के कारण सभी शिक्षण संस्थाएं बंद है चूंकि हाई कोर्ट द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती खोल दी गई है और 18 मई से प्रशिक्षुओं के आनलाइन आवेदन भरे जाने हैं। जिसके कारण प्रशिक्षुओं को शिक्षक पात्रता परीक्षा के अंक पत्र 18 मई से डायट से वितरित होंगे। यह जानकारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पिण्डारी के प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक भगवत पटेल ने दी।

         उन्होने बताया कि  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पिंडारी में बृजेंद्र सोनकिया प्रवक्ता डायट मोबाइल नंबर 8858696003 एवं अब्दुल हमीद परिचारक मोबाइल नंबर 9369852178 के द्वारा बांटे जाएंगे । इसमें रामशरण परिचारक सहयोग करेंगे। उन्होंने प्रशिक्षुओं से अपील की है कि वह अपने अंक प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्राप्त कर लें। प्रशिक्षुअपने शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित समस्त साक्ष्य एवं आईडी प्रूफ साथ में लेकर आए ।अंक प्रमाण पत्र प्रशिक्षुओं को ही प्राप्त कराए जाएंगे अन्य किसी व्यक्ति को नहीं दिए जाएंगे।