पुलिस अधीक्षक ने किया जिले के थाना प्रभारियों में फेरबदल

 -एट एवं आटा थाना प्रभारी हुये लाइन हाजिर 
उरई (जालौन)। पुलिस अधीक्षक ड़ सतीश कुमार ने रविवार की रात विभाग में एक बार पुन: व्यापक परिवर्तन करते हुये दो कोतवाली सहित सात थानों में फेरबदल किया है जबकि एट व आटा थानाध्यक्ष को लाइन भेजा गया है।
 बदलाव के क्रम में  अभी तक जालौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह को माधौगढ़ कोतवाली निरीक्षक पद पर भेजा गया है। तो माधौगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल बने आटा थानाध्यक्ष। अभी तक गोहन थाने का कार्यभार संभाल रहे थे उन्हें एट थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गयी। राजीव सिंह बैश्य बने गोहन थानाध्यक्ष बनाया गया। रेढ़र थानाध्यक्ष संजय मिश्रा को रामपुरा थाना प्रभारी बनाया गया। तो रामपुरा थानाध्यक्ष आरके सिंह बने कोटरा थानाध्यक्ष पद पर स्थानांतरित किया गया। कोटरा थानाध्यक्ष रमेश मिश्रा को जालौन कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गयी। जबकि जालौन कोतवाली में ही इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार को चुर्खी थानाध्यक्ष बनाया गया। तो चुर्खी थानाध्यक्ष अशोक वर्मा को रेढ़र थानाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। इसी क्रम में आटा व थानाध्यक्ष एट को लाइन भेजा गया है।