बोगोटा। कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में एक जेल फांदने के प्रयास में 23 कैदियों की मौत हो गयी और 83 अन्य घायल हो गये। कोलंबिया के न्याय मंत्री कैबेलो ने रविवार को कहा, देश के लिये आज का दिन बहुत दर्दनाक है। कल की रात ला माडेलो प्रायद्वीप से भागने के विफल प्रसास,जाने का असफल एवं प्रमुख प्रयास किया गया। श्री कैबेलो ने कहा कि घायलों में से सात जेल के कर्मचारी और राष्ट्रीय प्रायद्वीप और जेल संस्थान (आईएनपीईसी) के अधिकारी हैं। इनमें से दो की हालत नाजुक है। मंत्री ने इस घटना के लिये कोरोना वायरस को कारण मानने से साफ इंकार किया है। उन्होने कहा, जेल तोडकर भागने के लिये स्वास्थ्य संबंधी भी कोई भी घटना जिम्मेदार नहीं है। अभी तक जेल में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
कोलबिया जेल तोड़ने के प्रयास में 23 कैदियों की मौत