सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को पुनः जीवनदान मिलेगा
 

झांसी। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी मैं देश के प्रधानमंत्री द्वारा व्यापारी व उद्यमियों को देश के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज की घोषणा की थी, आज उसी घोषणा को आगे बढ़ाते हुए वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने विस्तृत घोषणा की घोषणा का स्वागत करते हुए कैट के राष्ट्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने कहा है कि वित्त मंत्री की इस घोषणा से सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को पुनः जीवनदान मिलेगा। इस घोषणा से देश में कैश क्रंच व लिक्विडिटी की प्रॉब्लम समाप्त होने से व्यापार भी पटरी पर आ जाएगा। वित्त मंत्री की घोषणा से जहां टीडीएस मैं 25 प्रतिशत की छूट, लघु उद्योगों को बिना गारंटी को 10 करोड़ तक का लोन से दो लाख एम् एस एम ई उद्योग को फायदा होगा, वहीं दूसरी ओर रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए 6 माह की छूट भी एक बड़ी राहत मानी जा रही है एवं आयकर की तारीख बढ़ाने से भी व्यापारियों का फिलहाल लिखा पढ़ी का लोड कम होगा और वह अपने व्यापार पर ध्यान दे सकेंगे। वित्त मंत्री की घोषणाओं का स्वागत करते हुए पटवारी ने कहा है कि निश्चित ही देश में इस आर्थिक पैकेज से सभी वर्गों का लाभ होगा।