सदर विधायक ने स्वास्थ्य कर्मचारियों का बढ़ाया हौसला
फोटो परिचय-चिकित्सकों को मास्क एवं सेनेटाइजर देते हुये विधायक
उरई (जालौन)। कोरोना महामारी में जहां सभी को घरों में रहने एवं अपना बचाव करने का आवाहान किया जा रहा है वही इस दौर में हमारे चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सा कर्मी संक्रमण के खतरे के बाबजूद अपने कर्तव्य पथ पर हैं। उनकी इस मानव सेवा को कभी भुलाया नही जा सकता है। देखा जाये तो इस दौर के वह असली कर्मयोगी हैं। यह बात सदर विधायक गौरीशंकर ने आज एम्बुलेंस 108 स्वास्थ सेवाओं में लगे कर्मचारियों को भोजन सामग्री के अलावा मास्क एवं सैनिटाइजर आदि वितरित करने के साथ-साथ उन्हें साफी ओढ़ाकर सम्मानित करते समय कही।
उन्होने कहा कि सभी नागरिकों को इनकी सेवाओं का अनुकरण करना चाहिये। हर व्यक्ति का धर्म यही है कि वह आपदा के समय एक दूसरे के दर्द को समझे तथा यथा सम्भव मदद करे। उन्होनें जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि जिले के सारे अधिकारी एवं पुलिसजन इस आपदा में पूरे समर्पण से जुटे हैं। प्रशासन कोरोना से बचाव हेतु तरह तरह के प्रयास कर रहा है। रात हो या दिन पूरे कोरोना से निपटने के लिये काम किया जा रहा है। यह सब हमारे हित में ही हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि हम घरों में रहकर अपने आप को सुरक्षित करें। यदि कोई दिक्कत है तो कंट्रोल रूम को सूचना दें। इस महामारी से मिलजुल कर ही निपटा जासकता है। बीमारी से डरने के बजाय उसका डटकर मुकाबला करना होगा। यह समय बेहद ही धैर्य रखने का है। सरकार भी पूरी तरह से लोगों को इस संकट से उबारने के लिये प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं हर जिले की गहन समीक्षा कर रहे हैं तथा उन्हें जहां भी जो कमी दिखती है उसे ठीक कराने में वो कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। इस आपदा में गरीबों एवं असहायों के लिये सरकार ने तरह से मदद का निर्णय लिया है। उन्हें निशुल्क राशन सामग्री दी जा रही है। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं ताकि कोई व्यक्ति इस समय खुद को असहाय न समझ सके। गौरतलब हो कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौरान सदर विधायक गोरीशंकर वर्मा पूरी मानवता के साथ गरीबों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन कोरोना योद्धाओं की भी हौसला अफजाई कर रहे हैं जो जनता की सेवा में दिन-रात समर्पित हैं। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री रविंद्र सिंह हसनपुर, जिला उपाध्यक्ष मनोज पालीवाल, उरई विधानसभा प्रभारी पवन तोमर एवं विवेक कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
हमारे चिकित्सक ही तो इस महामारी में असली कर्मयोगी है -गौरीशंकर