झाँसी। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाकर रख दिया है। नगरवासियों को राहत थी कि यहाँ कोरोना का एक भी मरीज नहीं है और यह ग्रीन जोन में है। शीघ्र ही लॉक डाउन में झाँसी को कुछ छूट मिल जाएगी, लेकिन एक ही परिवार के तीन कोरोना वायरस संक्रमित मिलने के बाद संक्रमित के पड़ोस में रहने वाली एक महिला और संक्रमित मिल गयी। इस प्रकार झाँसी में कोरोना प्रभावित चार लोग होने से लोगों में दहशत फैल गयी है।
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने जानकारी देते हुए बताया कि झाँसी में एक और मरीज कोरोना संक्रामित है। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब झाँसी में मरीजों की संख्या 4 हो गई है। यह चौथा मरीज भी झाँसी के ओरछा गेट क्षेंत्र की महिला बताई गई है। यह महिला संक्रमित के घर से कुछ दूरी पर रहती है। बताते चलें कि 27 अप्रैल को ओरछा गेट क्षेत्र में एक महिला कोरोना संक्रामित मिली थी। इसके बाद 29 अप्रैल को उक्त महिला का बेटा और जेठ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। आज संक्रमित के पड़ोस की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी।
पिछले 3 दिनों में ओरछा गेट के पास कोरोना वायरस के 4 मरीज पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। संख्या में लगातार इजाफा परेशान करने वाला है। फिलहाल ओरछा गेट के पास पूरा एरिया सील है और जो मरीज मिले हैं उनके रिश्तेदारों और नातेदारी की जांच कराई जा रही है। सील इलाके में खाने पीने की व्यवस्था कराई जा रही है, कोई भी बाहरी व्यक्ति ओरछा गेट और सील इलाके में प्रवेश ना करें। अन्यथा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
झाँसी में एक और कोरोना मरीज, कुल हुये चार