जिले के सीएमओ एवं सीएमएस सहित 26 की कोराना रिर्पोट निगेटिव
-तनाव में चल रहे प्रशासन ने ली राहत की सांस
उरई (जालौन)। जिला प्रशासन ने उस समय राहत की सांस ली जब झांसी गये 26 लोगों के कोराना सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी। इस प्रकार कुल भेजे गये 62 सैम्पल में सभी की जांच रिपोर्ट प्रशासन को प्राप्त हो चुकी है। जिनमें कोई भी कोराना मरीज नही पाया गया है। इन 26 रिपोर्ट में सीएमओं तथा जिला अस्पताल के सीएमएस की रिपोर्ट भी शामिल है जिनके रक्त का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा गया था।
गौरतलब हो कि जिले में एक चिकित्सक दंपति के कोरोना पॉजिटिव पाते जाने के बाद उससे जुड़े 62 लोगों के सैंपल को झांसी मेडिकल लैब भेजा गया था जहां से 62 में से 36 लोगों की रिपोर्ट पहले आ गई थी आज बाकी 26 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव से आने से प्रशासन के साथ साथ जनता ने भी राहत की सांस ली है। एक चिकित्सक दंपति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने उक्त डॉक्टर से जुड़े 62 लोगों के सैंपल झांसी मेडिकल लैब भेजे थे जिनमें पहले प्राप्त 36 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था । बाकी 26 लोगों की रिपोर्ट आज सुबह झांसी मेडिकल लैब से प्राप्त हो गई। इस रिपोर्ट में सभी 26 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसमें सीएमओ एवं सीएमएस दम्पत्ति भी शामिल है। प्रशासन ने तीसरे संक्रमित मरीज से जुड़े 35 लोगों का सैंपल भेजा है, जिसकी रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना है। तीसरा संक्रमित मरीज जिस नर्सिंग होम में काम करता था, वहां के मालिक और उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जो भी इस नर्सिंग होम में पिछले 15 से 20 दिनों में अपना इलाज करवाने आए हों या तीसरे संक्रमित मरीज के संपर्क में रहे हों, वह सामने आकर प्रशासन को अवगत कराएं। उधर जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने उरई में कोरोना पॉजिटिव पाए गए कमला नर्सिंग होम के ओटी मैनेजर को झांसी मेडिकल में भर्ती न किए जाने जाने संबंधी खबर को निराधार बताते हुए कहा कि उसे झांसी मेडिकल में ही भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
जिले के सीएमओ एवं सीएमएस सहित 26 की कोराना रिर्पोट निगेटिव