ससुरालीजनों पर हत्या बहू की आरोप
उरई। ग्राम कुसमरा में एक विवाहिता का शव खून से लथपथ अवस्था मे पाया गया। मायकेवालों ने ससुरालीजनों पर हत्या के आरोप लगाए है। बताया गया है कि विवाहिता गर्भवती थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज है।
रेंढर थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमरा में एक नवविववाहिता की हत्या की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बंगरा निवासी रक्षा पुत्री लोकेंद्र की शादी दो वर्ष पूर्व कुसमरा निवासी रोहित पचौरी के साथ हुई थी। गुरुबार को उसका शव घर मे पाया गया। मृतका के पिता ने तहरीर में बताया कि गुरुवार को सुबह उसका फ़ोन आया था जिसमे उसने खुद के साथ मारपीट की बात कही थी। इस पर उन्होंने अपने बेटे अमन को तुरंत कुसमरा भेज था लेकिन वह कुष्मरा पहुंच तो उसकी लाश पड़ी मिली। घर का कोई व्यक्ति वहाँ मौजूद नहीं था। इससे ओहले की उसे इलाज के लिए ले जाया जाता उसकी मौत हो चुकी थी। बताया गया है कि वह गर्भवती थी और ससुराल वालों ने उसकी पीठ पीट कर हत्या कर दी।अमन ने घर में घर के सदस्यों को ढूंढा तो उनमें से कोई भी वहां पर मौजूद नहीं था अमन ने पड़ोसियों को मदद के लिए पुकारा लेकिन तब तक इलाज के अभाव में रक्षा की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सीओ माधोगढ़, थानाध्यक्ष संजय मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नवविववाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत