पुलिस ने निगरानी के लिए लगाया जगह-जगह बैरियर

जालौन। नगर में कोतवाली पुलिस पानी की टंकी से लेकर सब्जी मंडी तक बैरियर बनाए। बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी पूछताछ के बाद ही लोगों को आने जाने दे रहे हैं। उरई में कोरोना के बढ़ रहे मामले को देखकर स्थानीय पुलिस प्रशासन चैकन्ना है।


नगर को  सुरक्षित रखे जाने की कवायद की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने नगर में आने जाने वाले लोगों पर नजर बनाए रखने के लिए पानी की टंकी अलावा सब्जी मंडी के पास बैरियर बना दिए हैं। जिन पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी तैनात रहती है। इन वैरियर से आने जाने पर पुलिस पूछतांछ के बाद ही लोगों को आनेजाने देती है अन्यथा लोगों को वापस घरों पर लौटा दिया जाता है। कोतवाल सुनील सिंह ने कहा कि नगर में लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया गए हैं। विना आवश्यक कार्य के यदि कोई जाएगा। ऐसे व्यक्ति जो बिना किसी बाजार आता है तो उसे वैरियर से ही आवश्यक कार्य के बाजार घूमने के लिए पूछतांछ के बाद वापस लौटा दिया आते हैं ऐसे लोगों के लिए बैरियर लगाए जाएगा।