तबलीगी जमात की बैठक में शामिल होने की जानकारी छिपाने के लिए डॉक्टर पर केस दर्ज

चेन्नई। पिछले महीने दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम के आयोजन से पहले उसकी तैयारी के लिए हुई बैठक में हिस्सा लेने वाले एक आंख के डॉक्टर के खिलाफ जानकारी छिपाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हालांकि, आदिलाबाद के राजीव गांधी चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आरआइएमएस) में कार्यरत आंख के डॉक्टर की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल के क्वारंटाइन वार्ड में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि वह डॉक्टर तबलीगी जमात के कार्यकर्ता और आयोजन समिति के सदस्य हैं। वह आठ मार्च को दिल्ली गये थे और 10 मार्च को आदिलाबाद लौटे, लेकिन उन्होंने इस यात्रा के बारे में किसी को नहीं बताया और 12 मार्च से एक अप्रैल तक मरीजों का इलाज करते रहे। पुलिस ने कहा था कि डॉक्टर ने बाद में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग नहीं लिया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को फोन पर बताया कि आरआइएमएस के एक अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर आंख के डॉक्टर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात के 1551 लोग चिन्हित किए गए हैं.