। एक निजी अस्पताल का मैनेजर निकला संक्रमित ।
। तीन दर्जन लोगों की आ चुकी है टेस्ट रिपोर्ट, सभी पाये गये निगेटिव
उरई (जालौन)। जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने कलेक्ट्रेट परिसर में खुले मैदान में पत्रकारों से वार्ता करते हुये बताया कि पिछले दिनों जिन 36 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच झांसी मेडिकल कालेज को भेजी गयी थी उनमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीविट आयी है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजीविट व्यक्ति पीएल कमला हॉस्पिटल में ओटी मैनेजर है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉजीविट व्यक्तियों को संख्या बढ़कर तीन हो गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों चिकित्सक दंपत्ति के कोरोना पॉजीविट होने के बाद ऐहतियात के तौर पर 26 व्यक्तियों को फैसलटी क्वारंटीन व 50 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया था जिसमें 36 व्यक्तियों की जांच 26 अप्रैल को व 26 व्यक्तियों की जांच 27 अप्रैल को सैम्पल लेकर झांसी मेडिकल कालेज भेजी गयी थी जिसमें अब तक 36 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें पीएल कमला हास्पिटल के ओटी मैनेजर की कोरोना पॉजीविट रिपोर्ट आयी है जिसे उपचार के लिये झांसी मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है। इस तरह से देखा जाये तो अभी तक 62 व्यक्तियों की जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिसमें 36 की रिपोर्ट आ चुकी है और आने वाले दिनों में 26 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आ जायेगी। इसी के साथ उसके परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटीन में रखा गया है ताकि उनका भी सैम्पल लेकर जांच के लिये झांसी मेडिकल कालेज में भेजी जायेगी। गौरतलब हो कि पिछले दिनों एक चिकित्सक दंपत्ति के कोरोना पॉजीविट मिलने के बाद जहां उनका उपचार लखनऊ में चल रहा है तो वहीं प्राइवेट अस्पताल के ओटी मैनेजर जो कोरोना पॉजीविट हुये हैं उनको उपचार के लिये झांसी मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है।
निजी अस्पताल के आसपास के व्यापारी जायेंगे वारंटाइन में
उरई। नगर के राजमार्ग स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के ओटी मैनेजर के कोरोना पॉजीविट होने के बाद अम्बेडकर मार्केट जहां उक्त अस्पताल है वहां दर्जनों दुकानदारों पर भी खतरे की संभावना इंकार नहीं किया जा सकता है। अब प्रशासन जिस परिसर में प्राइवेट अस्पताल संचालित हो रहा था वहां के सभी दुकानदारों उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों क्वारंटीन कराने के साथ ही उनकी जांच कराने की प्रक्रिया आने वाले दिनों में पूरी की जायेगी। ऐसी संभावना जतायी जा रही है।
तीसरे दिन भी रही सब्जी फल की मण्डी बन्द
उरई। जिला मुख्यालय में कोरोना पॉजीविट मरीजों की संख्या बढ़कर तीन गयी तो अनेकों लोगों को क्वारंटीन में भेजा गया है। इसी के साथ मंगलवार को तीसरे दिन भी थोक सब्जी व फल मंडी पूरी से बंद रही जिससे हॉटस्पाट एरिया को छोड़कर अन्य क्षेत्रों के लोग सब्जी के लिये परेशान होते दिख रहे हैं। थोक सब्जी मंडी संचालन कव से शुरू होगा इस संबंध प्रशासन स्तर से भी कोई जानकारी नहीं गयी है।
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों की होगी जाँच
उरई।जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर मीडिया से बातचीत करते हुये स्पष्ट किया कि जिन मरीजों ने उक्त अस्पताल मेँ अपना इलाज कराया है और इस मैनेजर संपर्क में आए हों वह स्वयं आकर अपनी जांच कराएं l इसमें घबराने की कोई बात नहीं। आपकी सहभागिता से कईयों को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है।
अफवाहें से बचें. धैर्य रखें जनमानस: डीएम
उरई।जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर जनपद की जनता से अपील की कि वह अफवाहों से बचें और इस संकट की घड़ी पूर्णता धैर्य बनाए रखें परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम पल पल की खबर को लगातार अपडेट कर आप सभी मध्य पहुंचाते रहेंगे। जिससे आप भी अपने जनपद की ताजा स्थिति को जान सकें।
रेडजोन से बाहरी दकानों पर नहीं होगा कडा प्रतिबंध
उरई। जिलाधिकारी ने यह भी बताया किजो क्षेत्ररेड जॉन के दायरे में आते हैं वहां दुकाने पूर्णता बंद की गई है अगर ऐसी स्थिति में किसी भी गली मोहल्ले में दुकानें खुली पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जो क्षेत्र रेड जोन के दायरे में नहीं आते वहां पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित दुकाने खोली जायेंगी। इस दौरान सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों से सामान का आदान प्रदान करें दुकानों में भीड़ नहीं होनी चाहिये। इसके अलावा कुछ उपभोक्ताओं द्वारा यह जानकारी मिल रही है कि कुछ दुकानदार लॉक डाउन का फायदा उठाकर खाद्य सामग्री को निर्धारित कीमत से अधिक कीमत में बेच रहे हैं। जो कि अनुचित एवं गैर कानूनी भी है।