उरई (जालौन)। कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौरान गरीबों एवं असहायों की मदद करने में जहां जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं बच्चे भी इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद करने का जज्बा रख रहे हैं ।
भाजपा नेता पवन तोमर की बेटी रोशनी सिंह तोमर, बेटा गोपाल कृष्ण तोमर एवं भतीजी रिचा तोमर ने अपनी गुल्लक के जमा पैसों से स्वयं सहायता समूह डूडा की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए मॉस्क खरीद कर कालपी रोड पर स्थित दीप शिखा गेस्ट हाउस में भाजपा के जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना जी एवं सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को भेंटकर उदारता दिखाई।ताकि वह यह मास्क जरुरतमंदों को वितरित कर सके।इस अवसर पर डूडा अधिकारी अखिलेश चंद्र तिवारी, भाजपा नेता पवन तोमर , जिला उपाध्यक्ष मनोज पालीवाल, महामंत्री विवेक कुशवाहा, शक्ति गहोई , अन्नू शर्मा, रामू गुप्ता ,उपेन्द्र गुर्जर ,रजनी खरे , विनीता पांडेयआदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना एवं सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने इस संकट की घड़ी में बच्चों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बच्चों ने मास्क बांटने के लिए दिये गुल्लक के जमा पैसे