उरई (जालौन)। बुद्ध विहार बघौरा उरई में बसपाइयों ने आज शान्ति, करुणा,प्रेम,दया का संदेश देने वाले बुद्ध पूर्णिमा
महामानव तथागत_महात्मा_बुद्ध की जयंती मनाई। बसपाईयों ने तथागत महात्मा बुद्ध और बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और पलक भंते को फलदान किया।इस अवसर पर राजेश जाटव मंडल जोन इंचार्ज , संजय गौतम जिलाध्यक्ष बसपा जालौन, महेंद्र सोमाई पूर्व जिला इंचार्ज, वीरेंद्र जाटव , रामसनेही बाबू जी एड., शैलेन्द्र गौतम आदि मौजूद रहे।
बसपा ने मनाई महात्मा बुद्ध की जयंती