बीते 50दिन लगातार कर रहे जरूरतमंदो की मदद
उरई (जालौन) । समूचे देश में कोरोना वायरस बीमारी को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है इस दौरान गरीब-मजदूर तो भूख से परेशान है फिर भी उनकी मदद के लिए समाजसेवी व अन्य संस्थायें आगे बढ़कर राहत सामग्री भी उपलब्ध कराती रहती है। मगर इस महामारी के दौर में हजारों बेजुबान जानवर भूख की मार झेलते हुए सड़कों पर भटक रहे है इन्हें न तो पीने के लिए पानी ही नसीब हो रहा है और न ही पेट भरने के लिए चारा और भूसा भी नहीं मिल रहा है।
भूख से तड़प रहे इन बेजुबान जानवरों की मदद के लिए कोई भी समाजसेवी व संस्था आगे बढ़ती हुई नहीं दिखाई दे रही है। शहर में विचरण कर रहे या फिर एक जगह पर झुण्ड बनाकर बैठे बेजुबान जानवरों की गम्भीर समस्या को देखते हुए समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने आज रविवार को
सड़क के किनारे बजरिया रोड़ पर जमा गौवंशों के झुण्ड के पास पहुंच कर अपने सहयोगी शायर शफीकुर्रहमान कश्फी, आसिफ अंसारी, हाजी शोएब अंसारी, आलिम अंसारी, मुन्ना अंसारी मामू के साथ पहुंच कर जैसे ही वहां पर मौजूद जानवरों को खाने के लिए रोटियां निकाली तो भूख से तड़प रहे बेजुबान जानवर खाने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान सभी मौजूद जानवरों को समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने अपने हाथों से रोटियां खिलाकर अच्छा संदेश लोगों तक पहुंचाने का काम किया। इसी तरह अन्य लोग भी आगे आकर भूख से भटक रहे गौवंशों कोरोना वायरस के दौरान भूख से निजात दिलवाये जाने का काम करें। समाजसेवी
यूसुफ अंसारी रमजान पाक माह में अपने कदम आगे बढ़ाते नजर आ रहे है जिनके इस नेक काम की सराहना मुस्लिम समाज ही नहीं बल्कि हिन्दू समाज के लोग भी जगह-जगह करते हुए नजर आ रहे है।