बुंदेली गौरव समूह ने दी 30 पीपीई किट
 

झाँसी। कोरोनो के वैश्विक प्रकोप के चलते जहां अधिकांश चिकित्सालय बंद पड़े है वहीं मरीज और गर्भवती महिलाएं सरकारी चिकित्सालयों की ओर रुख कर रही है, झाँसी में कोरोनो पॉजिटिव क्षेत्रो से आने वाली गर्भवती महिलाओं के प्रसव कराने में चिकित्सालय स्टाफ की व्यक्तिगत सुरक्षा की चिंता को देखते हुए झाँसी बुंदेली गौरव से डॉ० साकेत चौरसिया द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वसुधा अग्रवाल को 30 पीपीई (स्वयं सुरक्षा उपकरण) किट दी गई, इसके साथ ही 5 फेस शील्ड भी चिकित्सालय स्टाफ के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। डॉ वसुधा अग्रवाल ने बताया गया कि कंटेनमेंट एरिया से आने वाली गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं दिया जाना आवश्यक है वही चिकित्सालय स्टाफ की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है वर्तमान में 20 किट अस्पताल के स्टॉक में हैं जिसमे यदि कोई सिजेरियन प्रसव कराना पड़ता है तो एक समय मे कम से कम 5 किट को उपयोग में लाया जाता है, शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में प्रत्येक संदिग्ध अथवा कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के प्रसव हेतु कम से कम 1 या 2 पीपीई किट का प्रावधान सुनिश्चित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं वहीं आवश्यकता होने पर एसएनसीयू स्टाफ को भी पीपीई संबंधी मानदंडों का पालन किया जाना है जिसके अनुपालन में झाँसी बुंदेली गौरव का यह सहयोग मानवता की दृष्टि से अत्यंत सराहनीय है। डॉ साकेत चौरासिया ने बताया कि झाँसी बुंदेली गौरव जो झाँसी जनपद के निवासियों का एक फेसबुक ग्रुप है जिसके सदस्यों द्वारा सामाजिक भागीदारी के तहत अन्नपूर्णा, हमारी बिटिया, जल लहरी, रक्तदान आदि जैसे कार्यक्रम 2017 से चलाए जा रहे हैं। वैश्विक महामारी के चलते देश विदेश में रहने वाले झाँसी जनपद के सदस्य मातृ भूमि को लेकर खासे चिंतित है जिसके लिए जकार्ता निवासी मनीष श्रीवास्तव द्वारा मशहूर फिल्म निर्देशक मनीष मुंद्रा के सहयोग से पीपीई किट झाँसी को दी गयी हैं, जो आवश्यकता के अनुसार समूह के सक्रिय सदस्यों द्वारा चिकित्सा इकाइयों को उपलब्ध कराई जाती है। इसके पहले 30 किट और 30 मास्क सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव को भी उपलब्ध कराये जा चुके है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक ऋषि राज, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक जिया उर्रहमान अंसारी,  सिस्टर एडिना आदि उपस्थित रहे। समूह का आभार अस्पताल प्रबंधक डॉ गौरव द्वारा किया गया।