चार नये कोरोना मरीज आने लोगों में तनाव

-पोजिटिव मरीजों की संख्या 40 पहुंची
-एक मरीज की मौत, तीन हुए ठीक***
उरई(जालौन)।जैसे जैसे कुछ समय निकलता वैसे ही जिले में नये कोरोना मरीज सामने आ जाते हैं। ऐसे में जिले में कोरोना का कहर थामें नहीं थम रहा है।आज चार और
कोरोना पोजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 40 तक पहुंच गयी है। नये चारों कोरोना पोजिटिव मरीज कोतवाली उरई क्षेत्र के मुहल्ला सूर्यनगर निवासी एक ही परिवार के बताते गयेहै।
      गौरतलब हो कि इस समय कोरोना की जांच हेतु  संदिग्धों का सैम्पल लिया जा रहा  है। 12 मई को 31 सेम्पल मेडीकल कालेज झाँसी भेजे गये थे, जिनमें से 27 व्यक्तियों की रिपोर्ट पूर्व में निगेटिव आ चुकी है। शेष 4 व्यतिक्यों की रिपोर्ट आज  कोरोना पाजिटिव आयी है, जो सूर्यनगर उरई के निवासी है। आज जिन 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह पूर्व में पॉजिटिव पाए गए एक फार्मेसिस्ट के परिवारीजन है जिसमें बच्चे भी शामिल है। अब जनपद में कुल कोरोना पाजीटिव की संख्या 40 हो गयी है। इन चालीस मरीजों में तीन मरीज ठीक हो गये है जबकि एक चिकित्सक की उपचार के दौरान मौत हो गयी है। जिसके चलते वर्तमान में कोरोना पोजिटिव मरीजों की कुल संख्या 36 रह गयी है। शहर में बढ़ते मरीजों की संख्या से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। इस महामारी से बचाव के लिए प्रशासन ने लॉकडाउन के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग और घर में रहने की सलाह दी जा रही है जिससे कोरोना वायरस से लड़कर उसे भगाया जा सके।