चार नये मरीजों के साथ जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 16

झांसी। जिले में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। रविवार को आई कुल 35 नमूनों रिपोर्ट में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गयी। चार नए मरीजों में बस चालक के परिवार के 2 सदस्य, मिलिट्री हॉस्पिटल से पूर्व सैन्य कर्मी की पत्नी तथा एक पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिससे झांसी जनपद में अब तक कुल 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो गयी है। जिले में सबसे पहली महिला मरीज को शनिवार की देर शाम पूरी तरह से स्वस्थ हो जाने पर छुट्टी दे दी गई, इसके अलावा 6 मरीजों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है, 2 मरीजों की अब तक कोरोना जान ले चुका है, कुल 16 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में जारी है।
बताते चलें कि विगत दिनों झांसी जिले में सबसे पहले अंदर ओरछा गेट तथा इससे जुड़े एक किमी के मोहल्लों को होटस्पॉट घोषित कर सील किया गया। इसके बाद कोतवाली थाना इलाके में विसातखाना में कोरोना वायरस पॉजिटिव एक युवक की मौत हो गई। इस पर बिसातखाने को हॉटस्पॉट घोषित किया गया, वहां लोगों के सैंपल लिए गए। इसके बाद सीपरी बाजार में दीनदयाल नगर में एक बुजुर्ग महिला के कोरोनावायरस निकलने पर इसे भी हॉटस्पॉट घोषित कर इसे सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा रविवारर को जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार कुल 35 सैम्पलों की जांच की गयी। इनमें चार कोरोना पॉजिटिव मिले। इस प्रकार झांसी में टोटल पाजिटिव केस 25 हैं जबकि डिस्चार्ज एक, मृत दो, पोजिटिव से निगेटिव हुए सात की संख्या है। इस तरह वर्तमान में कुल कोरोना वायरस के 16 मरीजों का इलाज मेडीकल के कोविड हॉस्पिटल में जारी है।