दुख की घड़ी में सबके साथ हूं- विधायक

झांँसी। सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से लोगों को परेशानी हो रही है। वह सभी की मदद करेंगे किसी को परेशानी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा किसी को कोई परेशानी न हो इसे दृष्टिगत विधायक भोजन रथ का नेतृत्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिलीप पांडेय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास धन होता है लेकिन उनमें खर्च करने की हिम्मत नहीं होती, लेकिन दिलीप पांडेय जैसे कम ही लोग होते हैं, जो दूसरों की मदद करते हैं। दिलीप पांडेय की जितनी तारीफ की जाए बहुत कम है। दिलीप पांडेय ने सहयोगी बल्ले अग्रवाल के साथ बड़ागांव गेट, महापौर के घर के पास हंसारी, गरिया फाटक , सन्त ज्यूड्स हाई स्कूल के पास, आवास विकास में राशन वितरित किया। इस मौके पर बल्ले अग्रवाल, रवि शर्मा, इमरान खान, रानू साहू, विक्रम सिंह, अखिलेश पांडेय,  सचिन पांडेय, डॉ. देवेंद्र कुशवाहा, ऋषभ झा, अनश खान, मनोज यादव, जगदीश कुशवाहा, मोहित यादव आदि मौजूद रहे।

विधायक पुत्र श्रमिकों को करा रहे भोजन

विधायक रवि शर्मा के पुत्र परन शर्मा भी पिता की तरह लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने ही गुजरात, मुम्बई से लौट रहे अप्रवासी श्रमिकों की सेवा में लगे हैं। उन्होंने राधिका ऑर्चिड के सामने अप्रवासी श्रमिकों के भोजन पानी की व्यवस्था की। तीन दिन से लगातार भोजन चल रहा है। परन शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में श्रमिक फंसे थे। श्रमिक वापस घर लौट रहे हैं। ऐसे में उनके सामने भौजन का संकट आ गया। श्रमिकों को भोजन कराने के लिए पिताजी से अनुमति मांगी उन्होंने तत्काल हामी भर दी। वह तीन दिन से लगातार श्रमिकों को भोजन करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक श्रमिक लौटेंगे वह उन्हें भोजन कराएंगे।