ई-पास के लिए बबीना विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

झांसी। बबीना विधायक राजीव सिंह पारीक्षा ने उप्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में लागू लॉकडाउन में जनता के लिए किये गये उपायों की प्रशंसा की है। लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे यूपी के मजदूरों तथ अन्य लोगों की वापसी पर विधायक ने प्रशंसा व्यक्त की। इसके साथ ही बबीना विधायक ने सीएम से मेडीकल गाइडलाइनों का पालन कराते हुए ऑनलाइन ईपास जारी करके बाहर फंसे यूपी प्रदेश के लोगों को वापसी कराने का अनुरोध किया। उन्होंने इस व्यवस्था के लिए सक्षम अधिकारी को तैनात करने का अनुरोध किया है। बबीना विधायक ने बताया कि यूपी सरकार की ओर से आकस्मिक इलाज के लिए ईपास जारी किये जा रहे हैं। जो केवल उप्र तक ही मान्य हैं तथा अन्य गंभीर रोगों के इलाज हेतु अन्य प्रदेशों में जाने के लिए लखनऊ मुख्यालय द्वारा ई पास जारी किये जा रहे हैं। जिससे सामान्य नागरिक इस प्रक्रिया का लाभ लेने में असफल हो रहे हैं। बबीना विधायक ने यूपीसीएम से अनुरोध करते हुए कहा कि अन्य प्रदेशों में इलाज हेतु ईपास की व्यवस्था जिला स्तर पर सक्षम अधिकारी द्वारा कर दी जाये तो पूरे प्रदेश की जनता इसका लाभ लेकर गंभीर रोग से अपना बचाव करने में सक्षम होगी।