घर वापसी कर रहे प्रवासियों की भूंख प्यास मिटा रहे युसुफ
 

 -समाज सेवा के पुनीत कार्य हो रही सराहना

 

उरई (जालौन)। इस समय चौतरफा सड़कोें पर केवल प्रवासी मजदूरों के  झुण्ड के गुजरने के ही दृश्य देखने को मिल रहे हैं। लम्बी दूरी से पैदल या किसी भी साधन से आ रहे लोग भूखे प्यासे भी दिख रहे हैं। ऐसे में कई मानव ह्रदय उनकी मदद को धड़क रहे हैं तथा मदद कर रहे हैं। इन्ही में से एक है समाज सेवी युसूफ अंसारी जो लगातार इस आपदा में जरूरतमंदों को मदद के लिये खड़े हैं। 

गौरतलब हो कि विभिन्न प्रातों में फंसे प्रवासी मजदूरों का लॉकडाउन के कारण किसी भी माध्यम से वापसी का सिलसिला जारी है। अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ पर पैदल, ट्रकों, लोडरों,बाइको साइकिलों से अपने अपने घरों की ओर जा रहे हंै। जिले में पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार के निर्देश पर यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह अपने हमराही पुलिसजनों के साथ भीषण गर्मी में यातायात व्यवस्था तो देख ही रहे है साथ ही समाजसेवी यूसुफ अंसारी की मदद से जनपद की सीमा से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों को भोजन , पानी आदि की ब्यवस्था करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। समाजसेवी यूसुफ अंसारी का कहना है कि रमजान के पवित्र माह में देश में फैली कोरोना वायरस महामारी के दौर में भूखे-प्यासें पैदल अपने वतन की ओर बगैर किसी परवाह के चले जा रहे प्रवासी मजदूरों की सेवा करना ही रमजान माह नेकी सिखाता है। समाजसेवी यूसुफ अंसारी का मानना है ऐसे समय में गरीबों की सेवा करना बहुत ही सबाब का काम है। उन्होंने कहा कि जब तक देश में लाँकडाउन चलेगा वह निरंतर असहाय और गरीबों की हर संभव मदद करते रहेंगे तथा अपने स्तर से उन्हें और उनके बच्चों को भूखे पेट