पैदल मजदूरों की लगातार युवाओं द्वारा की जा रही है  सेवा
सिकन्दराराऊ(हाथरस)। कोरोना वायरस महामारी के चलते चल रहे लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुये मजदूर लोगों का अपने परिवार के साथ पैदल पैदल अपने घरों के लिये जाना लगातार जारी है। वहीं मजदूर गरीब लोगों के साथ मौंजूद छोटे छोटे बच्चों व महिलाओं की बेवसी व उनके चेहरों पर मुसीबतों की लकीरों को देखकर युवा सामज सेवियों द्वारा लगातार दूथ, खीचडी, बिस्कुट व भोजन आदि का वितरण किया जा रहा है। 

      हरियाणा व दिल्ली प्रांत से उत्तर प्रदेश के कानपुर, उन्नाव, इलाहावाद, आजमगढ, वलिया, गोरखपुर आदि जनपदों के साथ विहार तक जाने वाले पैदल मजदूरों को आने का सिलसिला जा रही है।  जहां सैकडों पैदल जाने वाले लोगों के साथ महिला व बच्चों की हालत को देखकर स्थानीय लोगों के हाथ गरीब मजदूरों की सेवा में लगातर साथ दिखायी दे रहे हैं। जहां गुरूवार की शाम स्थानीय बस स्टेण्ड पर मौंजूद सैकडों मजदूरों को मुस्लिम समाज के युवकों द्वारा केला बिस्कुट आदि का वितरण काफी मात्रा में किया गया था। वही तीन दिन से लगातार कस्बा के युवा समाज सेवियों कन्हैया होटल के स्वामी जीतू माहेश्वरी, भारत वाष्र्णेय, गौरव वाष्र्णेय, अप्पू माहेश्वरी, अंशुल कश्यप, पारस गुप्ता, धीरज वाष्र्णेय आदि द्वारा शनिवार की दोपहर में जीटी रोड स्थित केजीएन कालेज में थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान मौंजूद सैकडों मजदूरों व महिलाओ तथा बच्चों को दूथ, बिस्कुट, गजक, भुने हुये चना तथा भोजन का वितरण पूरी सावधानी के साथ किया गया।