- सिवनी खुर्द के क्वॉरेंटाइन को लेकर ग्रामीणों के बीच तनातनी
उरई (जालौन) । जहां एक तरफ़ प्रशासन के आला अधिकारी जिले में कोरोना को रोकने हेतु दिन-रात एक किये हुये है वहीं नदीगांव क्षेत्र के ग्राम प्रधान सिवनी खुर्द शिवराज सिंह बाहर से लौटे प्रवासी अपने रिस्तेदारों बंधुओं की न ही मेडिकल जॉच करा रहे न ही क्वारंटीन करा रहे।बल्कि बाहर से गॉवों में लौटे अन्य लोगों में क्वारंटीन को लेकर आपसी झगड़ा कराकर राजनैतिक लाभ ले रहा।विगत दिनों माधव सिंह (भोले ) उज्जैन से घर लौटा और मेडिकल कॉलेज उरई में चिकित्सकीय परीक्षण करा कर सिवनी गांव लौटा तो प्रधान शिवराज ने कहा कि स्कूल में रुको जब माधव स्कूल पहुँचा तो वहॉ कोई नहीं था ,माधव ने कहा कि गॉव में इतने लोग बाहर से आये उन्हें भी स्कूल में रोको .इस बात को लेकर गॉव के रामनरेश कुशवाहा जो प्रधान के रिस्ते में मौसेरा भाई है ने माधव को अपने बेटे के साथ मिलकर बहुत मारा ।जिस पर माधव ने नदीगॉव में रिपोर्टदर्ज करायी जिसमें रामनरेश व पुत्र की 151 में कार्यवाही की गयी ।.मामला यहीं नहीं थमा ग्राम प्रधान इसे अपनी बेइज़्ज़ती समझ और माधव को देख लेने की धमकी दी और 8-05-20 को रामनरेश और उसका भाई महेश व पुत्र सुनील माधव और उसके परिवार को प्रधान शिवराज के कहने पर गालियों देते हुये धमकाने लगें तभी माधव के परिवार जन भी बाहर निकले और झगड़ा हो गया.जिसमें माधव की पत्नी और महेश की पत्नी दोनों को सिर में चोटें आयी जिसकी डाक्टरी करा कर नदीगॉव थानें में पीड़ित पक्ष माधव व परिवार के ख़िलाफ़ धारा 147,148,323,452,506 के तहत मुक़द्दमा क़ायम हुआ चूँकि नदीगॉव थाना प्रभारी ने स्वयं गॉव में जाकर जॉच पड़ताल की और दूसरे पक्ष महेश व प्रधान पर धारा 147,148,323,452,506,504 के तहत मुक़द्दमा क़ायम कर दिया । जिससे प्रधान अपने साथियों के साथ लगातार गांव में माधव व उसके परिवार के सदस्यों को मारने की धमकी दे रहा ।अत: ज़िला प्रशासन कोरोना को दृष्टिसंगत रखते हुये प्रधान की जॉच कराये व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये।
ग्राम प्रधान पर कोरोना में शासनादेशों के माहौल का आरोप