झांसी। ऑल इण्डिया पयाम-ए-इन्सनियत फोरम झांसी यूनिट के द्वारा रविवार को खुशीपुरा, बीबीसी कॉलेज के पास, आईटीआई और जीवनशाह पर गरीब ज़रूरतमंदों को सब्जि़यॉ और राशन किट वितरित की गयीं। इस दौरान मुफ्ती इमरान नदवी ने कहा कि वर्तमान समय में ज़रूरत है कि हर मानव अपना मानवता का धर्म निभाये। हर एक मानव को चाहिए कि जहॉ भी जानकारी हो कि कोई परेशान हाल है उसकी बिना कोई वक्त गवाये मदद की जाये और ईश्वर का शुक्र अदा किया जाए कि उसके हाथों किसी गरीब की मदद की जा सकी। साथ ही यह दुआएं भी की जाएं कि ईश्वर हमारी गलतियों को माफ करे और इस महामारी से हम सब को जल्द से जल्द छुटकारा दे। इस दौरान मुफ्ती अफ्फान असअदी, इन्तिज़ार आलम, मोहम्मद ज़ुबैर, रज्जू भाई, अनिल रिछारिया, हाफिज इरफान, कारी शाहिद, मेवा लाल भण्डारिया, अब्दुल गफ्फार, हाजी शब्बीर, हाजी वसीम, राजू, हसीब और मज़हर अली ने अपनी सेवायें अर्पित कीं।
हर मानव निभाये मानवता का धर्म, जीत जायेंगे कोरोना की जंग- नदवी