उरई (जालौन) । कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। जिसके चलते आज देशों को काफी गम्भीर नुकसान पहुँच रहा है। पूरे भारत में इसका काफी गंभीर प्रभाव पड़ा है। इस गंभीर समस्या के चलते आज भारत की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ देश में भुखमरी जैसी समस्यायें खड़ी हो गई है। जो शहर-गाँव इससे संक्रमित नहीं थे। वह भी आज इसके प्रभाव से सुरक्षित नहीं हैं। यह बात बुन्देलखण्ड जालौन उरई के जाने-माने फिल्मी कलाकार 'एक्टर लवलेश सिंहा' व 'डीके उरई' ने कही।
उन्होंने बताया कि आज इस गम्भीर महामारी के दिनों-दिन फैलने का मुख्य कारण यह है। कि लोगों का समय रहते जागरूक व सीरियस न होना। उनका कहना है कि उरई जालौन में प्रथम चरण के लॉकडाउन में काफी पावंदी नजर आयी। इसके उपरान्त जब कोरोना की दहशत जालौन में प्रवेश की तब से लोगों में काफी असुरक्षा पायी गयी है। इस गम्भीर संक्रमण के चलते भी लोगों में लगातार असुरक्षा पायी जा रही है। लोग बिना कोई सुरक्षा के घरों से बाहर घूम रहे हैं। तो कहीं आपसी झुण्ड बनाकर खड़े हैं। वहीं लोगों का एक दूसरे के घरों व अन्य शहरों से रातों - रात आवागमन जारी है। लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं तो वहीं सब्जियाँ-फल बिक्रेता संक्रमण को खुलेआम बढावा दे रहे हैं। ग्राहक से लेकर दुकानदारों में किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं पाई जा रही है। इन सबकी जिम्मेदार आम जनता ही नहीं बल्कि प्रशासन भी है। जो कोरोना कहर के चलते जनता को खुले आम नज़र अंदाज़ कर रही है। इन सबसे स्पष्ट है कि कोरोना संक्रमण दिनों-दिन जारी रहेगा। यदि देश-समाज जागरूक नहीं हुआ तो एक दिन भयंकर संकट देश वासियों के सामने होगा। लोगों को जरूरत है। समय रहते जागरूक व सीरियस होने की। लॉकडाउन का पालन करें। मास्क का इस्तेमाल करें और आपसी दूरी बनाये रखें।
जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है---लवलेश