,-06 और मरीजों की रिपोर्ट आयी पाज़िटिव
- संक्रमित मरीजों की संख्या 30 से बढ़कर 36 पहुंची
उरई (जालौन) । कोरोना का कहर जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते आज 6 और कोरोना पाज़िटिव मरीजों की पुष्टि हुयी। इसके साथ ही यह संख्या बढकर 36 पहुंच गई है। दिन में दो बार रिपोर्ट आयी जिसके बाद 3-3 मरीजों के संक्रमण की पुष्टि हुयी।
मंगलवार को जिले में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों के होने और पुष्टि हुयी। रिपोर्ट दिन में दो बार प्राप्त हुई। पहली रिपोर्ट में तीनों मरीज तिलक नगर उरई ,पटेल नगर कोंच रोड उरई एवं सूर्यनगर उरई के बताये गये है।पटेल नगर कोंच रोड उरई का कोरोना पाजिटिव मरीज प्राइवेट चिकित्सक एवं सूर्यनगर का भी मरीज स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बताया गया है। वहीं अपरान्ह बाद आयी दूसरी रिपोर्ट में भी तीन की जानकारी मिली। इनमें एक व्यक्ति कबीर नगर उरई, एक व्यक्ति श्यामनगर उरई एवं एक व्यक्ति वर्तमान में सब्जी मण्डी में दुकान न0 05 में रह रहे है जो मूलतः एट तहसील उरई के निवासी है। ये तीनो व्यक्ति सब्जी मण्डी से जुडे हुये है। अब जनपद में कोरोना पाॅजीटिव व्यक्तियों की संख्या कुल 36 हो गयी है। सेनेटाइजेशन कार्य हेतु सब्जी मण्डी कालपी रोड को अगले दो दिन के लिए बन्द कर दिया गया है । झांसी मेडिकल कालेज में परीक्षण के लिए जिले से भेजे गये नमूनों में इन लोगों के अंदर कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनपद में कोरोना पाजिटिव मरीजों संख्या में बढ़कर अब 36 हो गई है। इसके अलावा एक चिकित्सक की मौत भी हो चुकी है।जिसके कारण प्रशासन से लेकर आम लोगों तक में हड़कम्प मच हुआ है।जनपद में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से आम जनमानस दहशत में जी रहा है ।तो वहीं प्रशासन भी पूरी सतर्कता बरत रहा है। संक्रमित मरीजों के इलाकों को सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने जनपद वासियों से अपील की है कि वह इस महामारी से बचने के लिए घर में ही रहें और सुरक्षित रहें। साथ ही उन्होंने उन लोगों से अपील की कि जो लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में रहे हो वह अपनी जांच अवश्य करा लें।
जालौन में थम नहीं रहा कोरोना का कहर