झांसी। जनपद में कोरोना संक्रमण से पीडि़तों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। ताजा खबरों पर गौर करें तो जनपद में 16 पॉजिटिव मरीज ही एक्टिव है। जिनका मेडीकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महानगर में अब एक और हॉटस्पॉट क्षेत्र बना दिया गया है। पूर्व में ओरछा गेट, बिसातखाना, नंदनपुरा को हॉटस्पॉट जोन बनाया गया था। इसके साथ ही सोमवार को डीएम ने सिमरावारी क्षेत्र को भी सील करने के आदेश दे दिए गए हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि जनपद में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बहुत अधिक बढ़ोतरी नहीं हो पाई है। वर्तमान में जो आंकड़े प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं उनमें अभी तक 26 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिसमें मेडिकल द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार आठ मामले नेगेटिव पाए गए हैं। पूर्व में 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं। इस तरह से केवल 16 ही लोगों में कोरोना संक्रमण है जिनका इलाज किया जा रहा है। प्रशासन की शक्ति और लगातार थर्मल स्क्रीनिंग, सामाजिक दूरी के चलते इस महामारी को रोकने में सफलता हासिल हुई है।