-जिले आयी टेस्टिंग मोबाइल वैन
-जिलाधिकारी ने ताली बजाकर किया वैन को रवाना
उरई (जालौन) । कोरोना के संदिग्ध मरीजों को अब जांच के लिए किसी चिकित्सालय जाने की जरूरत नही होगी। अब जिले में जांच के लिए टेस्टिंग मोबाइल वैन सक्रिय हो गयी है। बिजली विभाग के सहयोग से टाटा प्रोजेक्ट द्वारा इसे प्रशासन को सोंपा गया है। वैन को जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने आज रवाना किया।
जिले में कोरोनावायरस से पीड़ित 36 मरीज हैं।इसलिए जिले में टेस्टिंग बड़ी संख्या में कराई जा रही है । उक्त मरीजों के संपर्क में जो लोग रहे उनकी तो टेस्टिंग की ही जा रही है साथ ही ऐसे लोगों की भी टेस्टिंग कराई जा रही है जिनमें किसी तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं ।अब घर बैठे ही सेमपुलिंग हो जायेगी और 21 दिन के लिए होम क्वारन्टीन कर दिया जायेगा।रिपोर्ट आने के बाद उच्च स्तरीय चिकित्सीय निर्णय लिया जायेगा। इस समय जिले में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर भी आए हैं इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक सतर्कता बरती जा रही है अभी तक लोगों की जांच के लिए उन्हें एक जगह पर लाया जा रहा था इससे कई तरह की दिक्कतें आ रही थी। लेकिन अब संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए मोबाइल वैन का प्रयोग किया जाएगा। टाटा और बिजली विभाग के सहयोग से टेस्टिंग वैन को तैयार किया गया है जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने कलेक्ट्रेट से आज हरी झंडी दिखाकर इस वैन को रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस टेस्टिंग वैन के माध्यम से और अधिक सावधानी पूर्वक संदिग्ध मरीजों की जांच की जाएगी। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसी तरह की सूचना मिलने के बाद इस वैन को मौके पर भेजा जाएगा। जहां पर विधिवत रूप से जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक और टेस्टिंग वैन तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है । जल्दी दूसरी वैन भी जिले में टेस्टिंग करने का काम करेगी इसमें कई तरह की सुविधाएं भी हैं।