कोरोना योद्धा के रूप में हुआ समाज सेवी युसुफ का सम्मान 
 

- बीते करीब 50 दिन से कर रहे हैं जरूरतमंदों की मदद 

फोटो-युसुफ अंसारी को प्राप्त प्रशस्ति पत्र-8 व 9

उरई (जालौन)। जरूरतमंदों की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहने वाले समाज सेवी युसुफ अंसारी ने कोराना के आपदा के दौरान और भी खुलकर लोगों की मदद की। जिसके चलते उनकी जगह जगह सराहना हो रही है। महामारी के इस दौर में उनकी इस सेवा के चलते अंसारी संगठन एवं विश्व मानवाधिकारी परिषद द्वारा उन्हें कोराना योद्धा के रूप में सम्मानित किया है। इस सम्मान के मिलने से उनके चाहने वालों द्वारा बधाईया प्रेषित की जा रही हैं।

कोरोना महामारी आपदा के  कारण हुये सम्पूर्ण लॉक डाउन से जिंदगी थम सी गयी है। इस दौर में बडेÞ कारोवारियों के  साथ ही सभी वर्ग को खासा नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा परेशानी में वो लोग आये जो दैनिक मजदूरी करके अपना पेट भरते थे। लॉक डाउन में खाने को मोहताज हुये ऐसे ही परिवारों की मदद के लिये जिले के समाज सेवी युसुफ अंसारी ने आगे आकर उनके दर्द को बांटा और उन्हें खाने पीने की सामग्री का वितरण किया। पिछले करीब 50 दिन से वह अपनी यह समाज सेवा बराबर जारी रखे हुये हैं। मन में पूरे समर्पण का भाव लेकर उनके द्वारा राशन सामग्री वितरण सम्बन्धी जो मदद की जा रही है वह अनुकरणीय है। समाज में ऐसे लोग कम ही देखने को मिलते हैं। यही कारण है कि उनकी  यह उदारता इस समय जिले में चर्चा का विषय है। समाज में जरूरतमंदों के लिये उनके द्वारा कोरोना की विभिषिका में बिना अपनी चिंता किये जो मदद की गयी उसको देखते हुये राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन द्वारा उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा स्वयं उनके कार्य की सराहना की गयी है। इसी क्रम में विश्व मानवाधिकारी परिषद द्वारा भी श्री अंसारी के समाजहित के कार्यो को सराहते हुये उन्हें कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मानित किया गया है।