उरई (जालौन)। लॉकडाउन-3 के चौथे दिन तहसील क्षेत्र उरई में नगर पंचायत कोटरा व एट में भी चरणबद्ध तरीके से बाजार खुलने की हरी झंडी जिला प्रशासन द्वारा दे दी गयी है। हालांकि इस दौरान जो नियम व शर्ते निर्धारित की गयी है उनका हर किसी को पालन करना अनिवार्य होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो बाजार बंदी की छूट को वापस भी लिया जा सकता है।
बाजार खुलने के क्रम में प्रातः 7 से 11 बजे तक सब्जी, फल, दूध, मेडिकल, 8 से 12 बजे तक हाईवेयर, साइकिल, फर्नीचर, कृषि संबंधी दुकानें खुलेंगी तो इसी समय में बर्तन व आभूषण की दुकानें भी खोली जायेंगी। 8 से 12 तक सोमवार, बुधवार व शनिवार को रेडिमेट कपड़े, वस्त्रालय, टेलरिंग व मोबाइल आदि की दुकानें भी खोली जायेगी। जबकि सीमेंट, मौरम व गिट्टी की दुकानें हर रोज खुलेंगी।
कोटरा व एट में चरणबद्ध तरीकें से खुलेगा बाजार