मिस फ्लोरेंस नाइटिंगेल का मनाया 200 वां जन्मदिवस
झांसी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा र्निदेश व ऑल इण्डिया गवर्मेन्ट नर्सिंस फैडरेशन एवं राजकीय नर्सिंस संघ उत्तर प्रदेश के आहवान पर मिस फ्लोरेन्स नाइटिंगेल का 200 वॉ जन्म दिवस एम0एल0बी0 मेडिकल कॉलेज के सभागार में कमला मॉडर्न नर्सिंग इन्स्टीट्यूट, विद्यावती नर्सिंग एवं राघवेन्द्र नर्सिंग इन्स्टीट्यूट की समस्त नर्सिंग संवर्ग ने कोविड-19 के वायलॉज का पालन करते हुये समारोह सादगी से मनाया।

        उपरोक्त समारोह में एम0एल0बी0 मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ साधना कौशिक, टॉक्सफोर्स कोविड के अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र सिंह सेंगर, सी0एम0एस0 डॉ हरीश चन्द्र आर्या, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रानी वर्मा, डॉ जेकी सिद्दीकी, डॉ जितेन्द्र यादव, डॉ अंशुल जैन प्रमुख अधिक्षक, डॉ सचिन माहौर, प्रभारी अधिकारी कोविड-19 एवं मैट्रन फिलोमिना मार्टेन, सुधा श्रीवास्तव, नीता चतुर्वेदी, वीना लाल, कमला मॉडर्न नर्सिंग इन्स्टीट्यूट के प्रधानाचार्य रोविन जोसेफ, विद्यावती ग्रुप ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य, राघवेन्द्र नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं सस्था में कार्यरत समस्त नर्सिंग स्टॉफ व पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे। मिस फ्लोरेन्स नाइटिंगेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर व केक काट कर हर्ष उल्लास के साथ 200 वॉ जन्मदिवस मनाया। उपरोक्त कार्यक्रम के द्वारान कोविड-19 में कार्य करने वाली नर्सिंस व पैरामेडिकल स्टॉफ को प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अनीता बैरो, ज्योति सिंह एवं आभार नेहा जे0 सैम्यूल व मैरी डिक्रूज ने किया।