झांसी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा र्निदेश व ऑल इण्डिया गवर्मेन्ट नर्सिंस फैडरेशन एवं राजकीय नर्सिंस संघ उत्तर प्रदेश के आहवान पर मिस फ्लोरेन्स नाइटिंगेल का 200 वॉ जन्म दिवस एम0एल0बी0 मेडिकल कॉलेज के सभागार में कमला मॉडर्न नर्सिंग इन्स्टीट्यूट, विद्यावती नर्सिंग एवं राघवेन्द्र नर्सिंग इन्स्टीट्यूट की समस्त नर्सिंग संवर्ग ने कोविड-19 के वायलॉज का पालन करते हुये समारोह सादगी से मनाया।
.