मित्रों के साथ नहाने गया ऊमरी चेयरमैन पुत्र नहर में डूबा



0 अधिकारी पहुंचे मौके पर, फिर भी युवक का नहीं पता
रामपुरा (जालौन)। थाना क्षेत्र के उमरी चौकी क्षेत्र में धूता के पुल पर नहाने गये 6 दोस्तों में एक डूब गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह नहर पर नहाने के लिए उमरी नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र राहुल पुत्र कैलाश अपने दोस्तों के साथ धूता के पुल पर नहाने के लिए गये हुए थे। नहर में नहाते समय राहुल नहर में डूब गया। जिसकी जानकारी चौकी इंचार्ज अजय सिंह को दी गई। जानकारी पाकर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। जब खोजबीन के बाद जब राहुल का कोई पता नहीं लगा तो पुलिस द्वारा नहर में जाल बिछाया जा रहा हैं। पुत्र के डूबने की खबर पाते ही नगर चेयरमैन के यहाँ रोना पीटना शुरू हो गया। चेयरमैन रेखा देवी का ये तीसरे नम्बर का पुत्र था। जिसकी उम्र 18 वर्ष के लगभग बताई जा रही हैं। मौके पर पुलिस मौजूद हैं। अभीतक राहुल का कोई सुराग नहीं लग सका।