उरई। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने अपनी धर्म पत्नी के साथ आटा पहुंचकर सर्पदंश से मृत डीएलएड प्रशिक्षू शिवम् कुमार गौतम के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें आर्थिक मदद के साथ-साथ खाद्यान्न सामग्री भी सौंपी।
गौरतलब है कि विगत दिवस शिवम कुमार पुत्र श्री मुकेश कुमार ग्राम आटा निवासी 2019 का बैच का डीएलएड प्रशिक्षू के रूप में जिला प्रशिक्षण संस्थान पिडारी जालौन में प्रशिक्षणरत था जिसका 5 मई2020 को सर्पदंश से आकस्मिक निधन हो गया था जिससे 2017, 2018 एवं 2019 बैच के प्रशिक्षुओ तथा डायट परिवार मे शोक व्याप्त है l क्योकि शिवम बडा ही होनकार एवं व्यवहार कुशल छात्र था उसने गतवर्ष डायट के वार्षिक उत्सव तरंग में बढ़ चढ कर हिस्सा लेकर ट्राफ़ी जीती थी वह अपने परिवार का एक मात्र भविष्य का सहारा था क्योकि माता पिता मजदूरी करते है और दो छोटे भाई है जो हाई स्कूल एवं कक्षा 8 में पढ़ते हैं। इस दुखद घटना को संज्ञान में लेते हुए डायट परिवार की ओर से उपशिक्षा निदेशक /प्राचार्य,भगवत पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी ने शिवम कुमार गौतम के ग्राम आटा पहुंचकर उनके परिवार को सात्वना दी तथा शिवम कुमार के दोनों छोटे भाइयों की पढ़ाई लिखाई का दायित्य जालौन एजुकेशन ट्रस्ट से जिलाधिकारी के माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित की ।साथ ही इस महामारी के दौरान टीम बदलाव के सदस्य नीरज पटेल व मिस्टर सिंह द्वारा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक की धर्मपत्नी श्रीमती किशोरी पटेल के द्वारा मिलकर 16 हजार रुपये तथा खाद्यान्न सामग्री का सहयोग किया गया l श्री पटेल ने आश्वासन दिया कि डायट प्रशिक्षु व डायट परिवार तथा सरकार से भी मदद दिलाई जायेगी।