नियमानुसार मांगलिक कार्यां की अनुमति प्रदान करे जिला प्रशासन- राजीव

झांसी। बबीना विधायक राजीव सिंह पारीक्षा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गृह मंत्रालय व प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार जनपद में मांगलिक कार्यों व विवाहों आदि की अनुमति प्रदान करने को कहा है।
विधायक ने बताया कि जनपद में कई ऐसे परिवार हैं जिनके बच्चों की शादियां पूर्व से निश्चित हो चुकी थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण घोषित लॉकडाउन के कारण मांगलिक कार्यां में बाधा आ रही है। परंतु इस बाधा को दूर करने के लिए गृह मंत्रालय व प्रदेश सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर मांगलिक कार्यां को सम्पन्न कराये जाने के लिए सीमिति व्यक्तियों की संख्या के साथ जिला प्रशासन को अनुमति प्रदान करने के आदेश जारी किये थे। उसके बावजूद भी झांसी जनपद में मांगलिक कार्यों की अनुमति नहीं दी जा रही है। जिससे जनपदवासी परेशान हैं। विधायक ने जिलाधिकारी से गाइडलाइंस के अनुसार जनपदवासियों को मांगलिक कार्यों के लिए अनुमति प्रदान करने को कहा है। इसके साथ ही विधायक राजीव सिंह ने जनपद में हुई अतिवृष्टि के कारण किसानों को बीमा क्लेम दिलाये जाने की मां की है। उन्होने बताया कि जिन किसानों ने क्रेडिड कार्ड बनवाया था उनकी फसल की क्षतिपूर्ति के लिए नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी ने बीमा क्लेम के रूप 208 करोड़ रूपये स्वीकृत किये हैं। जिनमें से 198 करोड़ रू0 किसानों के खाते में समायोजित कर दिये लेकिन बैंको द्वारा बीमा पोर्टल पर खातों की एण्ट्री नहीं हुई। जो बीमा कम्पनी की बहुत बड़ी लापरवाही है। जिससे किसानो का शेष 10 करोड़ रू रोक दिया गया है। विधायक ने जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण की जांच कराकर शेष धनराशि का किसानो को दिलाये जाने तथा दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।