नोडल अधिकारी ने हॉट स्पाट क्षेत्र तथा क्वारंटीन सेंटर का औचक निरीक्षण किया


कालपी (जालौन) । शासन से नामित नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार.सिंह कृषि सचिव ने कालपी के कोरोना संक्रमित हॉटस्पॉट क्षेत्र तथा क्वारांटीन सेंटर  कालपी कॉलेज कालपी का औचक निरीक्षण किया।  इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर तथा एसपडा.सतीश कुमार भी मौजूद रहे।
कालपी नगर के मोहल्ला उदनपुरा में एक ही घर में शनिवार को सात कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से नगर में हड़कंप मच गया था। तभी से उक्त क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जा रहा है। जिसे हॉट स्पाट के रूप् में चिंहित किया गया है। नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर, पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार आज दोपहर को संक्रमित क्षेत्र स्थित मुहल्ला उदनपुरा  पहुंचे। अफसरों के साथ नोडल अधिकारी संक्रमित के घर के आस-पास बनाए गए हॉट स्टॉप क्षेत्र का घूम-घूमकर निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने अवगत कराया कि कोरोना संक्रमित घर के सदस्यों से संपर्क में आने वाले 2 दर्जन से अधिक आसपास के लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि पूरे क्षेत्र का निरंतर सेनेटाइज कराया जाए, लॉक डाउन तथा सोशल डिस्टेशन के बारे में निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाये। हॉट स्टॉप  जोन में कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरती जाये इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर सीओ राहुल पांडेय, कोतवाल मानिकचंद्र पटेल, ईओ सुशील कुमार दोहरे सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।उच्च अधिकारियों के साथ नोडल अधिकारी ने कालपी कालेज कालपी क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण करके व्यवस्थाओ का जायजा लिया।