पैरामेडिकल ले जाकर स्क्रीनिंग के पश्चात श्रमिक हुये रवाना
 

स्टेशन पर तैनात रहे वार्डन्स 

झांसी। पुलिस अधीक्षक नगर के आदेशानुसार उप नियंत्रक मुनेश कुमार गुप्ता, चीफ वार्डन बालकिशन कुशवाहा, स्टाफ ऑफीसर टू चीफ वार्डन शील कुमार कोपरा की देख रेख में डिवीजनल वार्डन विनय सिजिरिया एवं  भूपेंद्र खत्री के नेतृत्व मे कोरोना वायरस द्वारा फैली महामारी को दृष्टिगत रखते हुये विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रमिको को जोहरिया वॉर्डर पर रोककर पैरामेडिकल ले जाकर स्क्रीनिंग के पश्चात उक्त श्रमिको को रेलवे स्टेशन पर लाकर ट्रेन के माध्यम से गन्तव्य स्थलों की ओर प्रस्थान कराया गया।  

           कोरोना दुष्प्रभाव के दृष्टिगत श्रमिको में फिजिकल डिस्टेसिंग का पूणतः अनुपालन कराये जाने हेतु पुलिस एवं रेलवे प्रशासन के साथ नागरिक सुरक्षा कोर के लगभग 100 वार्डनो ने श्रमिकों को रात्रि 11 बजे सकुशल रवाना किया। ट्रैन में अम्बेडकर नगर, अमेठी, आजमगढ़, बहराइच, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, जौनपुर, संत कबीर नगर आदि के श्रमिक थे। जिलाधिकारी, पुलीस अधीक्षक, सीडीओ, नगर मजिस्ट्रेट एव रेलवे प्रशासन ने र्वाडनों की भूरी भूरी प्रशंसा की।