प्रवासी मजदूरों को लेकर अहमदाबाद से उरई स्टेशन पर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

 


हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट के 1200 प्रवासियों को लेकर आयी थी ट्रेन’


उरई (जालौन) । अहमदाबाद से आज सुबह 5 बजे 1200 प्रवासियों को लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन यहा उरई रेलवे स्टेशन पर आई । टेÑन के आने की  जानकारी मिलते अपर जिलाािकारी प्रमिल कुमार सिंह, क्षेत्राािकारी नगर संतोष कुमार, उप जिलाािकारी , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रेन में सवार सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेसिंग अपनाते हुए ट्रेन से उतरवाकर बाहर लाया गया। 
 इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग के हिसाब से सभी को लाइन में बैठाया गया। इस द्वारा शर्मा टी की ओर से बच्चों को दूा एवं बिस्कुट वितरित किए ।इसके बाद प्रशासन ने रोडवेज बसों को मंगवाया उनमें भी सोशल डिस्टेसिंग के तहत एक बस में केवल 25-30 मजदूरों को बैठा कर गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया।
बताते चले कि यह श्रमिक ट्रेन अहमदाबाद से जालौन, हमीरपुर, बाँदा व चित्रकूट के प्रवासियों को लेकर उरई स्टेशन पर पहुंची। सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कराकर उन्हें उनके ग्रह जनपदों के लिए बसों से रवाना किया गया। अहमदाबाद में फंसे बुंदेली श्रमिकों को लेकर ट्रेन सुबह रेलवे स्टेशन पर पहुंची। सभी श्रमिकों को उतारकर उनकी स्क्रीनिंग की गई। इनमें हमीरपुर, बाँदा व चित्रकूट के रहने वाले श्रमिक शामिल हैं। जहां उन्हें क्वारन्टीन किया जाएगा। उरई स्टेशन पर ट्रेन के आगमन के दौरान मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अनूप सक्सेना ,सीटीआई ड आर के शाक्या, सीबीपीएस सोनकर के अलावा चेकिंग स्टाफ ज्ञान सिंह ,अभिषेक आशीष ,नईम, अजय,शिवबालक ,मनोज, आरपीएफ प्रभारी, जीआरपी प्रभारी के अलावा स्टेशन मास्टर ए पी वर्मा भी मौजूद रहे।