प्रवासियों मजदूरों को लेकर उरई आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन

-रेलवे ने मजदूरों से पूरा किराया बसूला
उरई (जालौन) । अहमदाबाद से  आज 1350 प्रवासियों को लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन नंबर 09755 यहा उरईरेलवे स्टेशन पर आई । जहां पर उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह  ए आर एम, जीआरपी प्रभारी बृजमोहन सैनी आरपीएफ प्रभारी राजीव उपाध्याय  की मौजूदगी में ट्रेन में सवार सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेसिंग अपनाते हुए ट्रेन से उतरवाकर बाहर लाया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग के हिसाब से सभी को लाइन में बैठाया गया। 
इस दौरान  गरीबों  की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाली संस्था संस्कार ग्राम उत्थान संस्था की ओर से  प्रवासियों के लिए फल दूध उसको मटर पुलाव की व्यवस्था की गई  लैला थाना प्रभारी  निलेश कुमार द्वारा नमकीन चावल  की व्यवस्था कराई गई  जबकि समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के  पूर्व जिलाध्यक्ष जीवन बाल्मीकिं की ओर से बिस्कुट और चिप्स वितरित किए गये।इसके बाद प्रशासन ने रोडवेज बसों से  सोशल डिस्टेसिंग के तहत  बसों में प्रवासी मजदूरों को बैठा कर गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक  अनूप सक्सेना सीटीआई आरके शाक्या, शक्ति महेश्वरी एवं अलीम सर सहित संस्कार रसोई के सदस्य मनीष ,अंशु, अमित, पार्थ,रिंकू आदि ने मानवता दिखाते हुए प्रवासी मजदूरों की मदद की। ट्रेन से उरई आई प्रवासी मजदूरों ने बताया कि उनसे ट्रेन सफर का पूरा किराया वसूला गया और यात्रा के दौरान कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई।
बताते चले कि यह श्रमिक ट्रेन अहमदाबाद से उरई जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी, देवरिया, हरदोई,मऊ आदि जगहों झके प्रवासियों को लेकर उरई स्टेशन पर पहुंची। सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कराकर उन्हें उनके ग्रह जनपदों के लिए बसों से रवाना किया गया। अहमदाबाद में फंसे  श्रमिकों को लेकर ट्रेन आज रेलवे स्टेशन पर पहुंची। सभी श्रमिकों को उतारकर उनकी स्क्रीनिंग की गई।