-: मवई,पड़ूरी,चकजगदेवपुर,मड़ोरा एवं लहारिया मौजा आदि में रहे रहें है 25 हजार के करीब परिवार
-: सौभाग्य योजना के तहत पहुंचायी जायेगी विद्युत लाइन
-: टाटा कम्पनी के अधिकारियों के साथ मौके का कराया गया सर्वे
उरई(जालौन)। कई बार सीमाओं के विवाद में जरूरतमंदों को लम्बे समय तक शासकीय योजनाओं का लाभ नही मिल पाता। इसके चलते जहां सरकार की मंशा पूरी नही हो पाती तो वही पात्र स्वयं को उपेक्षित सा महसूस करने लगते। कुछ इसी प्रकार की स्थित उरई विधान सभा के उन 25 हजार के करीब परिवारों की है जिन्होने अपने गांव से बाहर शहरी क्षेत्र में रहने की मंशा केचलते प्लाट लेकर मकान बनवा लिये। पर उनकी स्थिती नगर पालिका परिषद उरई के बाहर की होने कारण न तो वहां पालिका से विद्युतीकरण हो पाया तथा गांव के बाहर होने के कारण वहां से भी सुविधा नही मिल सकी। अपनी विधान सभा में होने के कारण ऐसे परिवारों का दर्द सदर विधायक ने महसूस किया तो वहां पर विद्युत पहुंचाने की पहल भी शुरू करा दी।
उरई विधान के कुछ ऐसे ग्राम मवई पड़ूरी, चकजगदेवपुर,मड़ोरा आदि है जो नगर पालिका की सीमा के नजदीक ही है। इन ग्रामों के तमाम लोगों ने अपने गांवों से निकल कर बाहर सस्ते रूपयों में प्लाट आदि लेकर मकान बनवा लिये।मवई,पड़ूरी,चकजगदेवपुर, मड़ोरा एवं लहारिया मौजा में करीब 25 हजार परिवार अपना अपना घर बना कर लम्बे समय से रह रहे हैं पर अभी तक यहां पर बिजली पानी की मूलभूत सुविधायें नही हैं। जब जब बिजली की आवाज यहां के वाशिंदों ने उठायी तो सामने आ गया सीमायी विवाद। नगर पालिका कहती रही कि उक्त स्थान उनकी परिधि के बाहर है तो हम भला वहां विद्युत लाइन कैसे भेज सक ते तो वही वहां की ग्राम पंचायतें में गांव के बाहर बसने वालों के लिये पोल पहुचाने की व्यवस्था नही है। ऐसे में उक्त स्थान पर रह रहे लोग लम्बे समय से विद्युत की सुविधा से महरूम बने रहे। इन परिवारों के दर्द का संज्ञान जब स्थानीय विधायक गौरीशंकर वर्मा ने लिया तो उन्होने इसे गम्भीरता से लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की तथा वहां पर विद्युतकरण की संभावनाओं को तलाशा। इसक्रम में टाटा विद्युत संयत्र के अधिकारियों संग रविवार को उन क्षेत्रों का दौरा कर सर्वे करवाया गया। सदर विधायक ने उक्त स्थानों पर विद्युतीकरण किये जाने एवं शासन की सौभाग्य योजना के तहत संयोजन दिये जाने के निर्देश दिये। विधायक ने कहा कि शासनादेशों में स्पष्ट रूप से यह उल्लखित है कि अब कोई भी गांव एवं मजरा अथवा शहरी मुहाल विद्युतीय प्रकाश से छूट ना जाये तो फिर ऐसे परिवार भला कैसे छूटे रहे। इस पर विद्युत विभाग ने सहमति भरते हुये जल्द की काम प्रारम्भ किये जाने की बात कही। इस प्रकार एक सार्थक पहल के द्वारा ऐसे हजारों घरों में अब विद्युत का प्रकाश जगमगायेगा जो बनने के बाद से अभी तक महरूम थे। अपने मुहल्लों में विद्युतीकरण के सर्वे में सदर विधायक की पहल को देख वहां रह रहे लोगों ने उनकी सराहना की एवं पूरी टीम का अभिवादन किया।
सर्वे दौरान टाटा कम्पनी के अधिकारियों में मनीष कुमार,विनीत खण्डेवार,एवं अरूण कुमार सहित भाजपा सभासद कपिल चौहान,अनुराग श्रीवास्तव, भगवती यादव, नीरज खरे आदि रहे।