सदर विधायक ने बिजली विभाग के कर्मियों को बांटे मास्क,सेनेटाइजर
 

उरई(जालौन)।  कोरोना से बचाव हेतु सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने  कालपी रोड़ पर स्थित विजली विभाग पहुंचकर अधिकारी व कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए।

इस समय सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा  कोरोना से बचाव हेतु जनमानस को जागरूक करने एवं उनकी मदद के लिये लगातार सक्रिय है। रोज ही जरूरतमंदो को राशन सामग्री तथा मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को उन्होने कालपी रोड पर स्थित अधिशाषी अभियन्ता के कार्यालय में जाकर सभी कर्मचारियों व  अधिशाषी अभियन्ता सुभाषचंद्र सचान को मास्क व सेनेटाइजर बाटे । सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सभी कर्मचारियों को मास्क पहनने औऱ सेनेटाइजर से बार बार हाथ धोने की अपील की साथ ही सोशल डिस्टेंसिग पालन करने को कहा। सदर विधायक ने कहा कि सभी की रक्षा के लिए मुझे और मेरी पार्टी को जो भी करना पड़ेगा वो हम करेगे और जब तक इस महामारी को हरा नही देते तब तक करते रहेंगे।  मुझे इस जनता ने चुना है मैं उनके विश्वास को  टूटने नही दूँगा। इस अवसर पर भाजपा नेता पवन तोमर ,रामूगुप्ता ,जयनारायण साहू,प्रेम वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।