शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण,बाद में घर से निकाला

उरई (जालौन) । जिले के कुठौंद थानांतर्गत  ग्राम मालपुर में एक व्यक्ति द्वारा शादी का झांसा देकर करीब 3 साल तक शारीरिक संबंध रखने  के बाद धमकी देकर घर से निकाल दिए जाने का मामला सामने आया है।


बताया गया है कि सिरसा कलार थाना क्षेत्र के  ग्राम टिकरी निवासिनी एक युवती ने पुलिस अधीक्षक को प्रेषित प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम मालपुर निवासी रोहित उर्फ पियूष प्रताप सिंह पुत्र रविंद्र सिंह विगत 3 साल पहले शादी का झांसा देकर अपने गांव ले आया था और इस दौरान उसका शारीरिक शोषण करता रहा जब उससे सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार शादी करने की बात कही तो रोहित ने अपने भाई मोहित व चचेरे भाई विमल पुत्र मुनेश सिंह के द्वारा जबरन बलात्कार करवाया।जब इसका विरोध कर शादी करने के लिए कहां गया तो उक्त लोगों ने मारपीट कर एवं जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद जब हम अपने पिता एवं भाई के घर गई तो उन्होंने भी घर में रखने से इनकार कर दिया। इस मामले में कुठौद पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कुठौद  पुलिस उक्त आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रताड़ित एवं पीड़ित युवती ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।