शहर कोतवाल ने भी दिखायी अपनी दरियादिली
 

कोतवाली की रसोई 24 घंटे रहेगी चालू

उरई (जालौन)। कोरोना के इस दौर में कोई जरूरतमंद या भूखा व्यक्ति परेशान न हो। हर गरीब व भूखों के लिये उनकी कोतवाली की रसोई 24 घंटे खुली है। भूखा व्यक्ति चाहे जब आय और पेट भर भोजन करे। यह बात शहर कोतवाली शिवगोपाल वर्मा ने कही।उन्होंने कही कि सबसे पहले मानव सेवा करना भी भगबान की भक्ति है। 

इस समय कोरोना की महामारी ने जनपद में भी पैर पसार लिए जिससे लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। वही लोगों की दिक्कतों को समझते हुए शहर कोतवाल शिवगोपाल वर्मा हर भूखों को खाना खिला रहे है वही लोगो को घर में रहने की हिदायत भी दे रहे है।  बताते चले कि कोरोना महामारी से जहां पूरा विश्व परेशान है उसी महामारी ने जनपद में भी पैर पसार लिए जनपद में कोरोना पोस्टिव की संख्या 36 हो गई है। जिससे जनपद में इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन जनपद का पुलिस ब प्रशासन एक दम एलर्ट होकर लोगो की हर संभव मदद कर रहा है। वही शहर कोतवाल शिवगोपाल वर्मा दिन रात मेहनत कर लोगों को घर मे रहने की हिदायत दे रहे है और हर भूखे व्यक्ति को देखकर वह अपनी कार रोक कर उसे भोजन कराते है जिस से शहर की जनता उनकी चहु ओर प्रसंसा करती नजर आ रही है। वही शहर कोतवाल शिवगोपाल वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से पूरा बिश्व परेशान है हम तो जनता के सेवक है और ऊपर बाले ने मुझे सेवा का मौका दिया है वह सदैव लोगो की सेवा में ततपर रहे ओर हमेशा रहेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि कोतवाली का जो कंट्रोल नो है उस पर अगर कोई भी परेशान या भूखा आदमी सूचना देता है तो कोतवाली पुलिस हमेशा ही ओर हाल उस आदमी की हर संभव मदद कर उसे राशन सामग्री पहुचती है। और इस भीषण महामारी में कोतवाली पुलिस लोगो की मदद के लिए सदैव तैयार है और हमेशा रहेगी। उनके इस कार्य को देख लोग उनकी प्रसंसा करते नजर आ रहे है।