शरारती तत्वों माहौल  बिगाड़ने की कोशिश न करें-पाल

-नये थाना प्रभारी ने किया क्षेत्र का भ्रमण
उरई (जालौन) । क्षेत्र में कोई भी असामाजिक गतिविधि नही होने दी जायेगी। यदि कोई ऐसा करता है तो वो कार्यवाही के लिए तैयार रहे। यह बात नवागंतुक थाना प्रभारी आटा जे0पी0पाल ने कही। 
        वह थाने की कमान सम्भालते ही क्षेत्र में निकल पड़े। इस दौरान  उन्होने कोरोना जैसी महामारी और  लॉकडाउन के बीच क्षेत्र में चल रही व्यवस्थाओं को जांचने और क्षेत्र की गतिविधियों को समझा ।थाना प्रभारी के कड़े तेवर देख कर लग रहा है कि वो कोई कोताही बरतने के मूड में नही है। उन्होंने कहा कि हम जनता के सेवक है हमारी तरफ से जनता को कोई परेशानी नही होगी आप भी इस महामारी में हमारा सहयोग करे। इसके साथ ही क्षेत्र में अमन शान्ति के माहौल को किसी भी शरारती तत्व ने बिगाड़ने की कोशिश की तो ऐसे शरारती तत्वों पर कानून का शिकंजा कसा जायेगा। आम लोंगो को कोई परेशानी नही होने दी जाएगी । जनता शासन द्वारा जारी कोरोना गाईड लाइन का पालन करें। शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर कार्य करने को सदैव तत्पर रहूँगा। थाना प्रभारी ने बताया कि वह माधौगढ़ में रहकर के जनता के बीच सदैव सेवा में समर्पित रहा हूँ। शीर्ष अधिकारियों का निर्देश का कड़ाई से पालन करवाना पहली प्राथमिकता होगी और इसके साथ साथ क्षेत्र की जनता को सुरक्षा का कवच पहनाने में किसी भी प्रकार की कोताही नही होगी साथ में क्षेत्र में अमन शान्ति स्थापित करने में सभी लोग अपना सहयोग करें।