सोच फाउंडेशन निरन्तर राजगढ़ के परिवारों में पहुँचा रहा राशन
• Sudhir Tripathi
झांसी। सोच फाउंडेशन झाँसी टीम द्वारा राजगढ़ के जरूरतमंद परिवारों में निरन्तर राशन पहुँचाया जा रहा है।
फाउंडेशन के झाँसी प्रमुख नितिन साहू ने बताया की सोच टीम के सक्रिय सदस्य अलोक रायकवार के पास एक कॉल आयी जहाँ कुछ दिन पहले कुछ परिवारों में राशन पहुँचाया गया था वही पड़ोस से कॉल आयी की उन्ही परिवार को फिर से राशन की जरूरत है। सूचना पर टीम के सक्रिय सदस्य मनी आर्यन राजगढ़ के परिवारो की मदद करने के लिए निकल गये और उन परिवारों को एक हफ्ते की राशन सामग्री देकर ये आश्वासन दिया कि सोच फाउंडेशन की हर सम्भव मदद उनतक पहुँचायी जाएगी। इस व्यवस्था में सोच टीम के कॉर्डिनेटर डॉक्टर रेखा रायकवार, वीरेंद्र शुक्ला, संगीता साहू, अनामिका सोनी, डॉ रितु का सहयोग रहा।