-उरई में 20 तो जालौन नगर में स्वयं 2 सैकड़ा लोगों को वितरित करायी खाद्य सामग्री
उरई (जालौन)। संक्रामक बीमारी कोरोना से जूझ रहे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर जरूरतमंद लोगों की जगह जगह मदद की जा रही है। इस दौर में उरई विधानसभा के विधायक लगातार जिले में लोगों के लिये मददगार बने हुये हैं। उनके पास कहीं से भी सूचना पहुंच जाये वह तुरन्त मदद के लिये गंतव्य स्थान पर पहुंचने का प्रयास करते हैं। इसी क्रम में शनिवार को सुवह उन्होंने उरई नगर में तथा बाद में जालौन नगर में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि आपदा के इस दौर में सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।
पिछले 40 दिन से देश में कोरोना के चलते लॉक डाउन है। ऐेसे में तमाम दैनिक मजदूरी करने वाले लोग गरीब एवं असहाय वर्ग के सामने खाने तक का संकट आ गया है। ऐसे में सरकार तो जरूरी कदम उठा ही रही है साथ ही अपने स्तर से पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को भी आगे आने का आवाहान किया गया है। इसी आवाहान के क्रम सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा अपने समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम के साथ लगातार मदद देने में जुटे हैं। मदद पाने वाले जहां उन्हें अपनी आशीष देरहे हैं तो वही पार्टी एवं सूबे के मुखिया की भी प्रशंसा कर रहे हैं। मदद के लगातार चल रहे क्रम में शनिवार को उरई नगर में प्रात: 7 बजे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा जब दूरभाष पर लोगों से जिले की जनता का हाल जान रहे थे तभी पूर्व जिला मंत्री भाजपा महिला मोर्चा सुमन वर्मा ने फोन पर बताया कि मोहल्ला इंद्रा नगर में लड़भग 20 परिवारों को भोजन सामग्री की आवश्यकता है। इस पर में सदर विधायक ने तत्काल नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता व अग्निवेश चतुवेर्दी तथा सी ए नितेश वर्मा को बुलाकर उन जरूरतमंदो तक खाद्यान्न पहुचाने के लिये कहा। तथा शीघ्र ही बताये गये स्थान पर सामग्री पहुंचा दी गयी। जिनको सामग्री मिली उन्होंने सदर विधायक की सराहना की। वही दूसरी तरफ दिन में जालौन नगर में सदर विधायक श्री वर्मा द्वारा लगभग 200 परिवारों के पास खाद्यान्न पहुचाने का कार्य किया गया। यहां पर भी खाद्यान्न ना होने की सूचना उन्हें दी गयी थी। इस मौके पर जालौन मैं जिलाध्यक्ष भाजपा रामेंद्र सिंह बना, जिलाध्यक्ष कोरी समाज रमेश चंद्र वर्मा जी पुनीत मित्तल जी रामु गुप्ता सोनू चौहान उपेंद्र गुर्जर प्रदुम्न द्विवेदी, नीतेश वर्मा, पवनतोमर, व नगरअध्यक्ष अभय राजावत,अग्निवेश चतुवेर्दी जी आदि पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे
सूचना मिलते ही जरूरतमंदो की मदद को पहुंचे सदर विधायक